जुलाई 30, 2025 5:37 अपराह्न

printer

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान झूठी और संभावित रूप से हानिकारक जानकारी फैलाने के लिए डिजिटल मीडिया के एक हज़ार 400 से अधिक यूआरएल यानी वेब एड्रेस ब्लॉक कर दिए गए हैं

सरकार ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान झूठी और संभावित रूप से हानिकारक जानकारी फैलाने के लिए डिजिटल मीडिया के एक हज़ार 400 से अधिक यूआरएल यानी वेब एड्रेस ब्लॉक कर दिए गए हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने फर्जी और भ्रामक सूचनाओं का प्रसार नियंत्रित करने के लिए सभी  संभव कदम उठाए हैं। श्री वैष्णव ने कहा कि यह देखा गया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी खबरें, गलत सूचनाएं और दुष्प्रचार अभियान चलाए गए, जिनमें से अधिकतर भारत के बाहर से थे। उन्होंने कहा कि पत्र सूचना कार्यालय के अंतर्गत तथ्‍य जांच इकाई ने फर्जी तस्वीरों, संपादित वीडियो, भ्रामक बयानों और ऑपरेशन के उद्देश्यों को लक्षित करने वाली किसी भी छेड़छाड़ की गई सामग्री का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन समाचार स्रोतों की वास्तविक समय में सक्रिय रूप से निगरानी की। श्री वैष्‍णव ने कहा कि इस इकाई ने भारत और भारतीय सशस्त्र बलों के खिलाफ पाकिस्तानी दुष्प्रचार का पर्दाफाश किया और ऐसी सामग्री का खंडन करने वाले कई पोस्ट की तथ्य-जांच की।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला