जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की कार्रवाई पर सोमवार को लोकसभा में विशेष चर्चा होगी। यह निर्णय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कल नई दिल्ली में मीडिया से कहा कि इस पर सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में 16-16 घंटे चर्चा का समय मिला है। श्री रिजिजू ने कहा कि संसद के सुचारू संचालन के लिए विपक्षी दलों से सत्र को बाधित न करने की अपील की। श्री रिजिजू ने यह भी कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को हटाने का मुद्दा संयुक्त रूप से उठाया जाना चाहिए।