ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सर्व धर्म समाज द्वारा आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा आज शाम रायपुर के तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव से शुरू होकर नगर घड़ी चौक पहुंची।
इस यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, केंदीय राज्यमंत्री तोखन साहू, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी और विधायक तथा गणमान्य नागरिक शामिल हुए।