मई 13, 2025 1:07 अपराह्न

printer

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भाजपा आज से देशभर में 11 दिवसीय तिरंगा यात्रा निकालेगी

ऑपरेशन सिंदूर पर आज से 11 दिन का राष्‍ट्रव्‍यापी संपर्क अभियान शुरू किया गया है। मुख्‍य रूप से तिरंगा यात्रा के नाम का यह अभियान पाकिस्‍तान के खिलाफ भारतीय सेना की सफलता को लोगों तक पंहुचायेगा । इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन तथा भाजपा के प्रमुख नेता शामिल होंगे। यह अभियान 23 मई तक चलेगा। इसमें बताया जाएगा कि कैसे भारत ने पाकिस्‍तान और पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी शिविरों का सफाया किया। दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता और अन्‍य जानी-मानी हस्तियां आज शाम कर्तव्‍य पथ पर  तिरंगा यात्रा में शामिल होंगी।