मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2025 7:17 अपराह्न

printer

ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के सम्मान में छत्तीसगढ़ में जगह-जगह निकाली जा रही हैं तिरंगा यात्राएं

भारतीय सेना द्वारा पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के सम्मान में छत्तीसगढ़ में जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। महासमुंद जिले के सभी ग्राम पंचायतों में भी कल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक बैनर तले आयोजित की जाने वाली इस तिरंगा यात्रा में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों के साथ ही पूर्व सैनिक और सैनिकों के परिजन शामिल होंगे।

इस बीच, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के संचालक सेवानिवृत्त बिग्रेडियर विवेक शर्मा ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है।