नवम्बर 11, 2025 10:25 अपराह्न

printer

ऑपरेशन सिंदूर आधुनिक युद्ध का  बेहतरीन उदाहरण है : रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान

प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान ने आज कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आधुनिक युद्ध का  बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमित समय में सटीक प्रहार क्षमता, नेटवर्क-केंद्रित संचालन, डिजिटल खुफिया जानकारी और बहु-क्षेत्रीय रणनीति का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया गया। जनरल अनिल चौहान दिल्ली रक्षा संवाद में ‘आधुनिक युद्ध पर प्रौद्योगिकी के प्रभाव’ विषय पर बोल रहे थे।

प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष ने सैन्य नेतृत्व के लिए बदलती वास्तविकताओं के साथ तेजी से तालमेल बिठाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि युद्ध के मैदान में सफलता निर्धारित करने में तकनीकी श्रेष्ठता की निर्णायक भूमिका है। उन्होंने कहा कि जो प्रौद्योगिकी में अग्रणी है अंततः वही जीतेगा। उभरती प्रौद्योगिकियों और बदलती भू-राजनीतिक परि‍स्थितियों का उल्‍लेख करते हुए जनरल चौहान ने कहा कि सशस्त्र बलों के भीतर तेजी से नवाचार, रणनीतिक साझेदारी और संगठनात्मक परिवर्तन से आधुनिक युद्ध को नया रूप दिया जा रहा है।