दिसम्बर 5, 2025 6:50 पूर्वाह्न

printer

ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका में तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में ज़रूरी संपर्क ठीक करने के लिए 65 टन का बेली ब्रिज कोलंबो भेजा गया: रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका में तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में ज़रूरी संपर्क ठीक करने के लिए 65 टन का बेली ब्रिज कोलंबो भेजा गया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में मंत्रालय ने बताया कि एमआई-17 वी-5 हेलीकॉप्टरों ने 6 टन राहत सामग्री पहुंचाई और 24 लोगों को निकाला। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना श्रीलंका में चल रही मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रयासों के ज़रिए स्थानीय अधिकारियों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।