जनवरी 17, 2026 3:28 अपराह्न

printer

ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारतीय सेना ने श्रीलंका में तीसरा बेली पुल निर्मित किया

भारतीय सेना के इंजीनियरों ने ऑपरेशन सागर बंधु के अंतर्गत श्रीलंका में बी-429 राजमार्ग पर 120 फीट लंबे तीसरे बेली पुल का निर्माण किया है। यह पुल कैंडी और नुवारा एलिया जिलों को फिर से जोड़ता है। इस पुल से चक्रवात दित्वाह के कारण हुई तबाही से बाधित हुई महत्वपूर्ण जीवनरेखा बहाल हो गई है। भारतीय सेना पहले भी श्रीलंका के जाफना और कैंडी क्षेत्रों में दो बेली पुलों का सफलतापूर्वक निर्माण कर चुकी है। भारतीय सेना द्वारा इंजीनियरिंग विशेषज्ञता और संसाधनों की तैनाती ने प्राकृतिक आपदा के समय सहयोग और एकजुटता की भावना को उजागर किया है।