मई 30, 2025 9:30 पूर्वाह्न

printer

ऑपरेशन शील्‍ड के तहत पंजाब में किया जाएगा मॉक ड्रिल

ऑपरेशन शील्‍ड के तहत कल पंजाब में मॉक ड्रिल किया जाएगा। होम गार्ड के विशेष महानिदेशक संजीव कालरा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। यह मॉक ड्रिल किसी भी हमले से बचने के अ‍भ्‍यास के तौर पर गृहमंत्रालय के आदेश पर किया जा रहा है। इससे पहले, पंजाब ने प्रशासनिक कारणों से यह ड्रिल करने से इंकार कर दिया था और इसे तीन जून को रखना निर्धारित किया था।