रेल मंत्रालय ने बताया है कि ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत, रेलवे पुलिस बल- आरपीएफ ने इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर के बीच भारतीय रेलवे में 16 हज़ार से ज़्यादा बच्चों को बचाया है। मिशन जीवन रक्षा के तहत, आरपीएफ ने इसी अवधि में दो हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान बचाई है। मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अभियानों पर मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन नारकोस के तहत आरपीएफ ने 197 करोड़ रुपये से ज़्यादा मूल्य की नशीली दवाइयां बरामद की हैं। मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन अमानत के तहत, आरपीएफ ने 70 करोड़ रुपये से ज़्यादा मूल्य की 42 हज़ार से ज़्यादा लावारिस वस्तुएं बरामद की हैं।
Site Admin | नवम्बर 11, 2025 10:20 अपराह्न
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते: RPF ने जनवरी-अक्टूबर में 16,000 से अधिक बच्चों को बचाया