ऑपरेशन कालनेमि के तहत प्रदेश में फर्जी बाबाओं और धार्मिक वेश धारण कर लोगों से ठगी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। अभियान के तहत अब तक देहरादून में एक बांग्लादेशी समेत कुल 82 फर्जी बाबाओं को हिरासत में लिया जा चुका है। आज भी 34 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 23 दूसरे राज्यों के हैं। वहीं, चमोली जिले के बदरीनाथ धाम में धार्मिक वेश धारण कर लोगों से ठगी करने वालों के खिलाफ कोतवाली बदरीनाथ पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि शुरू कर दिया है। इसके चलते पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर सक्रिय फर्जी साधुओं की पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Site Admin | जुलाई 13, 2025 8:20 अपराह्न
ऑपरेशन कालनेमि के तहत प्रदेश में फर्जी बाबाओं और धार्मिक वेश धारण कर लोगों से ठगी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी