आर्थिक अपराध इकाई ने ऑनलाइन शॉपिंग और कस्टमर केयर के नाम पर ठगी करने वाले अट्ठावन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गोपालगंज से सबसे अधिक अठारह अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं। वहीं नवादा से पंद्रह, पटना से तेरह, सारण से छह और नालंदा तथा शेखपुरा से तीन-तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। इधर, कटिहार साइबर पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों अपराधियों के पाकिस्तान से संपर्क के सबूत मिले हैं।
Site Admin | जून 26, 2024 6:01 अपराह्न
ऑनलाइन शॉपिंग और कस्टमर केयर के नाम पर ठगी करने वाले अट्ठावन साइबर अपराधी गिरफ्तार
