ऑनलाइन घोटालों के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए सरकार और मेटा संयुक्त रूप से “धोखाधड़ी से बचो” अभियान शुरु किया है। सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने कल नई दिल्ली में इस अभियान के उद्घाटन अवसर पर कहा कि यह पहल ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए एक ज़रूरी कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार डिजिटल सुरक्षा और सतर्कता को बढ़ावा देना चाहती है।
श्री जाजू ने कहा कि भारत में इंटरनेट के उपयोग के साथ ही साइबर धोखाधड़ी में भी वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष धोखाधड़ी के 11 लाख मामले दर्ज किए गए थे।
मेटा की यह पहल इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, गृह मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के सहयोग से शुरू की गई है।