आज से ऑनलाइन गेमिंग, सट्टेबाज़ी, कैसिनो, जुआ खेलने, घुड़दौड़ और लॉटरी पर वस्तु और सेवाकर यानी जीएसटी की दर बढ़कर 28 प्रतिशत हो गई है। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इन सेवाओं पर जीएसटी दर बढ़ाने का फैसला इस वर्ष अगस्त में जीएसटी परिषद् की 51वीं बैठक में लिया गया था।
News On AIR | अक्टूबर 1, 2023 1:51 अपराह्न | जीएसटी-ऑनलाइन
ऑनलाइन गेम, सट्टेबाजी, कैसिनो, घुडदौड और लॉटरी पर आज से 28 प्रतिशत जीएसटी लागू
