भारत के अभय सिंह ऐस मलेशिया स्कावॉश कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। कल शाम क्वार्टर फाइनल में अभय ने भारत के ही वेलावन सेंथिल कुमार को 3-1 से हराया।
आज सेमीफाइनल में अभय का सामना इयैन योव नग से होगा। इस बीच भारत के रमित टंडन को मिश्र के युसुफ सोलिमन के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।