मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 12, 2025 9:34 अपराह्न

printer

ए.ए.आई.बी. की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने हुई अहमदाबाद विमान दुर्घटना, दोनों इंजनों में ईंधन आपूर्ति बंद हो जाने के कारण हुई

विमान दुर्घटना जांच ब्‍यूरो-ए.ए.आई.बी. ने अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना के संबंध में 15 पन्‍नों की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट कल रात जारी कर दी। पिछले महीने की 12 तारीख को हुई इस दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट में घटनाक्रम और एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान ए.आई.-171 की ईंजन की स्थिति की जांच की गई। इससे पता चला है कि विमान के इंजन को ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी गई थी।

 

जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उड़ान भरने के कुछ सैकेंड में ही विमान के दोनों ईंजन के ईंधन नियंत्रण से संबंधित स्विच एक सैकंड के अंतराल पर ही रन से कटऑफ में बदल गए जिसके कारण यह भीषण दुर्घटना हुई।

 

प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के अनुसार एक पायलट को कॉकपिट वायस रिकॉर्डर पर दूसरे पायलट से यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि उसने ईंधन आपूर्ति प्रणाली को क्‍यों बंद कर दिया। इसके जवाब में पायलट ने कहा कि उसने ऐसा नहीं किया है। जांच एजेंसी ने कहा है कि ईंधन नियंत्रण से संबंधित स्विच को बाद में ऑन किया गया, लेकिन एक ईंजन में आई ख़राबी को दूर नहीं किया जा सका।

 

रिपोर्ट के अनुसार, विमान उड़ान भरने और दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बीच तीस सैकेंड तक हवा में रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पायलटों को उड़ान भरने से पहले आराम करने का पर्याप्‍त समय मिला था।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि जाँच के इस चरण में बोइंग 787-8 और GEnx-1B इंजन संचालकों के लिए कोई अनुशंसित कार्रवाई नहीं की गई है। विमान में ईंधन भरने के लिए इस्तेमाल किए गए बोज़र और टैंकों से लिए गए ईंधन के नमूनों की जाँच नागरिक विमानन महानिदेशालय की प्रयोगशाला में की गई और वे संतोषजनक पाए गए।

 

हालाँकि, एपीयू फ़िल्टर और बाएँ पंख पर लगे रिफ्यूल/जेटसन वाल्व से केवल सीमित मात्रा में ही ईंधन प्राप्त किया जा सका। इन नमूनों को एक विशेष सुविधा केंद्र में भेजा जाएगा जो उपलब्ध न्यूनतम मात्रा से परीक्षण कर सके। जांच एजेंसी ने कहा है कि सभी हितधारकों से मांगी गई अतिरिक्‍त साक्ष्‍यों की जांच की जाएगी।

 

गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे के बाहरी इलाके में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास परिसर में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई। इसमें एक यात्री बच गया, जबकि 19 अन्‍य लोगों की भी मौत हो गई। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।

 

इस बीच, एयर इंडिया ने कहा है कि वह सभी विनियामकों और पक्षकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है और अहमदाबाद विमान दुर्घटना की चल रही जांच में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करता रहेगा।