उत्तराखण्ड विशेष कार्य बल- एस.टी.एफ और स्थानीय पुलिस ने हरिद्वार में हाथी दांत के साथ तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त अभियान में कल देर शाम हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र से वन्यजीव तस्करों के पास से सात किलो वजन का एक हाथी दांत बरामद किया गया। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से वन्यजीव अंगों की तस्करी में लिप्त थे। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ श्यामपुर थाने में वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Site Admin | जुलाई 28, 2024 6:57 अपराह्न
एस.टी.एफ और स्थानीय पुलिस ने हरिद्वार में हाथी दांत के साथ तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया
