मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 20, 2025 7:15 पूर्वाह्न

printer

एस्टोनिया ने रूस पर अपने हवाई-क्षेत्र के उल्लंघन का आरोप लगाया

एस्टोनिया ने रूस पर अपने हवाई-क्षेत्र के उल्लंघन का आरोप लगाया है। विदेशमंत्री मार्गस साकना ने कहा कि रूस के तीन मिग-31 विमानों ने कल उत्तरी फिनलैंड की खाड़ी में बारह मिनट तक उडान भरी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रूसी दूतावास को तलब कर विरोध दर्ज कराया गया है। 
  

घुसपैठ को देखते हुए, एस्टोनिया के प्रधानमंत्री क्रिस्टन माइकल ने नाटो में तुरंत इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। नाटो के प्रवक्ता ने बताया कि नाटो के सैन्य गठबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रूस के विमान को रोका। रूस ने हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के संबंध में एस्टोनिया के आरोपों का खंडन किया है।