एसोसिएशन ऑफ बैंगलोर एनिमेशन इंडस्ट्री ने वेव्स चैलेंज के तहत आठ घंटे की मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की है, जिसमें दक्षिण क्षेत्र से वीएफएक्स चैलेंज के लिए फाइनलिस्टों का चुनाव होगा। वेव्स शिखर सम्मेलन अगले महीने मुंबई में आयोजित किया जाएगा। पेशेवर कामगार, विद्यार्थियों और उत्साही युवाओं की प्रत्येक श्रेणी में विजेता तथा उपविजेता होने वाले प्रतिभागी फाइनल में हिस्सा लेंगे।
एसोसिएशन के सचिव आर के चंद ने बताया है कि दक्षिण क्षेत्र से प्रतियोगिता के लिए डेढ हजार से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। प्रतिभागियों को ‘सुपर हीरो पावर’ थीम पर वीएफएक्स का उपयोग करके 30 सेकंड के वीडियो तैयार करने के लिए कहा गया था। निर्णायक मंडल ने उनमें से 14 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को चुना था और आज वे फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए भाग ले रहे हैं।