अक्टूबर 23, 2024 8:24 पूर्वाह्न

printer

एसीसी पुरूष टी-ट्वेंटी इमर्जिंग टीम एशिया कप में आज शाम अल अमीरात में भारत-ए का सामना मेजबान ओमान से

एसीसी पुरूष टीट्वेंटी इमर्जिंग टीम एशिया कप में आज अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में भारत-ए का सामना घरेलू टीम ओमान से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। कप्‍तान तिलक वर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहले ही अपना स्‍थान सुरक्षित कर चुकी है। वहीं, दूसरी तरफ मेजबान टीम प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं जीत पाई है।

 

इसी मैदान पर आज पाकिस्‍तान-ए और संयुक्‍त अरब अमीरात की टीम आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 मिनट से शुरू होगा। इस मैच की विजेता टीम ग्रुप-बी में सेमीफाइनल में भारत ए से भिड़ेगी। दोनों सेमीफाइनल शुक्रवार को होंगे। जबकि, फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।