मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 8:04 पूर्वाह्न

printer

एसीसी टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत-ए ने ओमान की टीम को छह विकेट से हराया

एसीसी टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप में कल शाम अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एक मैच में भारत-ए ने ओमान की टीम को छह विकेट से हराया। ओमान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन बनाए। भारत-ए ने आयुष बडोनी के अर्धशतक की मदद से 28 गेंद शेष रहते ही 141 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

 

इस जीत के साथ, तिलक वर्मा की कप्तानी वाली टीम भारत-ए सेमीफाइनल में पहुंच गई। कल दूसरे सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अफगानिस्तान-ए से होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान-ए का सामना श्रीलंका-ए से होगा। फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।