एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी की टीम ने कल खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजेश मडावे को डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
उधर, सूरजपुर जिले में रामानुजनगर विकासखंड के तेलईमुड़ा के पटवारी रामगोपाल साहू को एसीबी की टीम ने सूरजपुर स्टेट बैंक परिसर में तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पटवारी ने नामांतरण के नाम पर गोविंदपुर निवासी सुनील सिंह से पांच हजार रूपये की मांग की थी।