मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2024 8:57 पूर्वाह्न

printer

एससी और एसटी की आरक्षित श्रेणियों में उपवर्गीकरण के संदर्भ में अध्ययन हेतु तेलंगाना सरकार ने लिया समिति गठित करने का निर्णय

तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जात‍ि‍ और अनुसूचित जनजात‍ि की आरक्षित श्रेणियों में उपवर्गीकरण के संदर्भ में सावधानीपूर्वक अध्ययन करने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट की सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ द्वारा यह निर्णय लिया गया था। ये समिति, विषय से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी।

 

राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी की अध्यक्षता वाली समिति में स्वास्थ्य मंत्री डी राजनरसिम्हा सह-अध्यक्ष होंगे जबकि मंत्री श्रीधर बाबू, पी. प्रभाकर, डी अनसूया और सांसद डॉ मल्लू रवि सदस्य होंगे तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रधान सचिव भी समिति के सदस्‍य रहेंगे।