जनवरी 19, 2026 11:12 पूर्वाह्न

printer

एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक भारत उच्‍च-मध्‍यम आय वाला देश होगा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक भारत में प्रति व्यक्ति आय 4 हजार डॉलर हो जाएगी, जिससे भारत उच्‍च-मध्‍यम आय वाला देश बन जाएगा।

आज जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व बैंक के मौजूदा वर्गीकरण में भारत को चीन और इंडोनेशिया के साथ रखा जाएगा। स्वतंत्रता के बाद भारत को दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 60 साल लगे, लेकिन 2014 तक भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था मात्र सात वर्षों में 20 खरब डॉलर और अगले सात वर्षों में 2021 तक 30 खरब डॉलर तक पहुंच गई।

2025 में भारत की अर्थव्यवस्था मात्र चार वर्षों में 40 खरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अगले दो वर्षों के भीतर 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल कर लेगा।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्वतंत्रता के 62 वर्ष बाद 2009 में प्रति व्यक्ति आय एक हजार डॉलर थी, जो 2019 में दोगुनी होकर दो हजार डॉलर हो गई। 2026 तक इसके तीन हजार डॉलर को पार करने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दशक में भारत की विकास दर मजबूती हुई है। वैश्विक वास्तविक जीडीपी वृद्धि में इसकी प्रतिशत रैंकिंग 92 से बढ़कर 95 पर पहुंच गई है, जिससे भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से शामिल हो गया है।