मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 4, 2025 1:53 अपराह्न

printer

एसबीआई आरसेटी रुद्रप्रयाग में आगामी छह अगस्त से स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को महिला वस्त्र दर्जी प्रशिक्षण दिया जाएगा

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह की सदस्यों सहित स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को महिला वस्त्र दर्जी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए एसबीआई आरसेटी रुद्रप्रयाग में आगामी छह अगस्त से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आरसेटी के निदेशक के.एस रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिवसीय महिला वस्त्र दर्जी प्रशिक्षण में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण एसबीआई आरसेटी, पुराना विकास भवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से निर्धारित समय पर उपस्थित होने की अपील की है।