मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 16, 2023 4:58 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

एसडीएम ओम कांत ठाकुर ने सदर उपमंडल के राजस्व विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट की

मंडी में आपदा के बाद चलाए जा रहे राहत-कार्यों में तेजी लाने के लिए आयोजित बैठक में एसडीएम ओम कांत ठाकुर ने आपदा के दौरान प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री व राशि समय पर पहुंचाने का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सदर उपमंडल के राजस्व विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में तहसीलदार सदर साजन बग्गा, नायब तहसीलदार कटौला धर्मेंन्द्र कुमार, निर्वाचन कानूनगो नवीन ठाकुर, क्षेत्रीय  कानूनगो पंडोह नेक राम, क्षेत्रीय कानूनगो सदर बंसी लाल, वरिष्ठ सहायक उपमण्डल कार्यालय सदर प्रवीण कुमार, पटवारी पटवार वृत  मन्याना देश राज और पटवारी पटवार वृत सेगली प्रकाश चंद शामिल रहे। उपमण्डलाधिकारी ने आपदा के समय उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से किए गए कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निशानदेही और तकसीम के मामलों को निपटाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियों से कहा कि वह फिल्ड में जाकर अतिक्रमण के मामलों को उच्चाधिकारियों को अवगत करवाएं।