मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 5, 2024 5:51 अपराह्न

printer

एसजीपीसी चुनाव के लिए मतदाता पंजीकरण अब 31 जुलाई तक

शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्वाचन के लिए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला के पांचों उपमंडलों के एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि पात्र लोग अपना पंजीकरण करवा सकें। उन्होंने बताया कि अभी तक एसडीएम बड़सर से प्राप्त 24 प्रपत्रों, हमीरपुर से 22 और भोरंज से 8 प्रपत्रों के अवलोकन के दौरान यह पाया गया है कि इनमें से कुछ मतदाता पहले से ही वर्ष 2011 की मतदाता सूची में शामिल हैं। इसके बावजूद उन्होंने पंजीकरण के लिए प्रपत्र भर दिया है। कुछ मतदाताओं के नाम में त्रुटियां पाई गई हैं।
उपायुक्त ने बताया कि ये प्रपत्र मूल रूप में एसडीएम को लौटाए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित एसडीएम को इन प्रपत्रों की दोबारा जांच करने तथा नए पंजीकरण के प्रपत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला