मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 28, 2025 3:48 अपराह्न

printer

एसएसबी के पटना सीमांत मुख्यालय ने पिछले वर्ष अलग-अलग मामलों में नौ हजार दो सौ छियासी किलो गांजा, चौवालीस किलो से अधिक चरस, लगभग आठ किलो अफीम और लगभग तीन किलो ब्राउन शुगर बरामद की

एसएसबी के पटना सीमांत मुख्यालय ने पिछले वर्ष अलग-अलग मामलों में नौ हजार दो सौ छियासी किलो गांजा, चौवालीस किलो से अधिक चरस, लगभग आठ किलो अफीम और लगभग तीन किलो ब्राउन शुगर बरामद की। इसके अलावा चौदह लाख सैंतालीस हजार रुपये मूल्य के जाली भारतीय नोट और इक्कीस अवैध हथियार भी बरामद किये गये।

 

आईजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि पिछले वर्ष दो सौ लोगों को मानव तस्करों से मुक्त कराया गया। साथ ही एक सौ सात मानव तस्कर गिरफ्तार किये गये।