जनवरी 20, 2026 6:49 पूर्वाह्न

printer

एसआईआर प्रक्रिया 14 फरवरी की समय-सीमा में पूरी होगी

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण- एसआईआर की प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा यानी 14 फरवरी तक पूरी हो जाएगी। सुनवाई के दौरान विभिन्न जिलों से कई हिंसक घटनाओं की खबरें आई हैं लेकिन अधिकारियों का दावा है कि एसआईआर का काम बाधित नहीं हुआ है।
चुनाव आयोग को भेजी गई साप्ताहिक रिपोर्ट में एसआईआर सुनवाई से संबंधित सभी घटनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। उस रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल को तत्काल दिल्ली बुलाया जिसके बाद एक लंबी बैठक हुई। आयोग के सूत्रों ने बताया कि चर्चा राज्य में एसआईआर प्रक्रिया के सुचारू कार्यान्वयन और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने पर केंद्रित थी। आगामी 2026 विधानसभा चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था, बूथ बुनियादी ढांचे और प्रबंधन प्रक्रियाओं पर भी चर्चा हुई।

राज्‍य में चल रही प्रक्रिया की विशेष निगरानी आज से शुरू होगी जिसकी देखरेख मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल स्वयं करेंगे।