निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बूथ स्तरीय अधिकारियों- बीएलओ को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक बीएलओ को उनके कार्य की मान्यता में निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इस संबंध में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों- ईआरओ को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर बीएलओ को ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।