एशिया रग्बी अंडर-18 प्रतियोगिता में पहली बार बिहार से 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता मलेशिया के जोहर में अट्ठाईस और उनतीस सितंबर को होगी। बालक और बालिका वर्ग में चार चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
चयनित खिलाड़ियों में से पांच पटना जिले के बाढ़ से हैं।