चीन में चल रही एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला डबल्स में भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने आज दक्षिण कोरिया की किम मिन जी और किम यू जंग की जोडी को हरा दिया।
महिला सिंगल्स में भारत की मालविका बंसोड़ दक्षिण कोरिया की सिम यू जिन से हार गईं।
ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी भी दक्षिण कोरिया की डोंग जू और जियोंग ना यून से हार गई।
पुरुष डबल्स में अर्जुन और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी का मुकाबला जिन योंग और सुंग सेउंग से हो रहा है।