एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिक्सड क्वार्टर फाइनल में आज भारत के ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की जोड़ी का सामना हांगकांग के तांग चुन मैन और त्से यिंग सुएट की जोड़ी से होगा। चीन के निंगबो में भारतीय जोड़ी ने कल प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के हांग वेई ये और निकोल गोंजालेस चैन को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
इस बीच कल सभी अन्य भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ कड़े मुकाबले के बाद बाहर हो गईं। पुरुष एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के किरण जॉर्ज ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंततः थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न से हार गए।
अशीथ सूर्या और अमृता प्रमुथेश की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। वे लगातार सैटों में चीन के वेई याक्सिन और जियांग झेनबैंग की जोड़ी से हार गए। इसके अलावा रुबन कुमार रेथिनासबापति और हरिहरन अम्साकरुनन की पुरुष डबल्स जोड़ी भी दूसरे दौर में हार गई।