भारतीय महिला हॉकी टीम, शुक्रवार से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में भाग लेने के लिए आज चीन के हांग जू रवाना होगी। कप्तान सलीमा टेटे के नेतृत्व में बीस सदस्यीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतकर अगले साल होने वाले हॉकी विश्व कप में अपना स्थान पक्का करने की कोशिश करेंगी।
सलीमा ने कहा कि विश्व कप में अपनी जगह बनाने के लिए टीम के पास यह अच्छा मौका है और हम इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता पूल में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचना है। भारतीय टीम ने महिला हॉकी एशिया कप 2004 और 2017 में दो बार जीता है।