एशिया कप टी-20 क्रिकेट में आज सुपर-4 में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच रात 8 बजे दुबई में खेला जाएगा। आज की विजेता टीम का फाइनल में जाना तय हो जाएगा। दोनों ही टीमों ने सुपर-4 में अपने पहले मैच जीते हैं। भारत ने पाकिस्तान को और बांग्लोदश ने श्रीलंका को हराया।
कल सुपर-4 के एक मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से पराजित किया। श्रीलंका के 134 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।