एशिया कप क्रिकेट में आज भारत का मुकाबला नेपाल से होगा। यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर तीन बजे खेला जाएगा। कल रात लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को नवासी रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शांतो ने एक-एक शतक लगाया, जिसकी बदौलत बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 334 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44 ओवर तीन गेंदों में 245 रन ही बना सकी।
News On AIR | सितम्बर 4, 2023 12:03 अपराह्न | संशो एशिया कप क्रिकेट
एशिया कप क्रिकेट में आज भारत का मुकाबला नेपाल से होगा
