चीन के उलनब्यूर में एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन भारत आज अपने चौथे मुकाबले में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर सवा एक बजे से खेला जाएगा।
कल भारत, मलेशिया को 8-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। भारत नौ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। शुरुआती मुकाबलों में भारत ने मेजबान चीन को 3-0 से और जापान को 5-1 से हराया था। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 16 सितंबर और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा।