मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 20, 2025 1:59 अपराह्न

printer

एशियाई विकास बैंक ने विश्व बैंक के साथ 3 अरब अमेरिकी डॉलर के सॉवरेन एक्सपोज़र एक्सचेंज-ई.ई.ए. समझौते पर हस्ताक्षर किए

एशियाई विकास बैंक-ए.डी.बी. ने अपने विकासशील सदस्यों के लिए ए.डी.बी. की ऋण देने की क्षमता बढ़ाने के लिए विश्व बैंक के साथ तीन अरब अमेरिकी डॉलर के सॉवरेन एक्सपोज़र एक्सचेंज-ई.ई.ए. समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

 

 

ए.डी.बी. ने आज कहा कि यह समझौता विश्व बैंक के साथ ए.डी.बी. का पहला ई.ई.ए. और 2020 के बाद से अन्य बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ उसका छठा ई.ई.ए. है। जिसकी कुल विनिमय राशि 9 अरब डॉलर हो गई है।

 

 

ए.डी.बी. की वित्त एवं जोखिम प्रबंधन उपाध्यक्ष रोबर्टा कैसाली ने कहा कि ये एक्सपोज़र एक्सचेंज परिवर्तनकारी हो सकते हैं, क्योंकि ये हमें व्यवस्थित रूप से एक साथ काम करने, संकेन्द्रण जोखिम को कम करने और ठीक उसी समय अपनी पहुँच का विस्तार करने में सक्षम बनाएंगे।

 

 

ई.ई.ए. पोर्टफोलियो संकेन्द्रण जोखिमों को कम करने के लिए एक जोखिम प्रबंधन उपकरण है। ए.डी.बी. ने कहा कि एक्सपोज़र संकेन्द्रण को कम करके, यह अपने पूंजी उपयोग को कम करता है, जिससे उसकी ऋण देने की क्षमता बढ़ती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला