मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 5, 2025 11:08 पूर्वाह्न

printer

एशियाई विकास बैंक के गर्वनर बोर्ड की 58वीं वार्षिक बैठक इटली के मिलान में हुई शुरू

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के गर्वनर बोर्ड की 58वीं वार्षिक बैठक कल इटली के मिलान में शुरू हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन इस चार दिवसीय कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधत्व कर रही हैं।

 

 

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक में एडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और इसके सदस्यों का आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान भाग लें रहे हैं।

 

 

वित्त मंत्री इस बैठक से जुडे मुख्य कार्यक्रमों में भी  शामिल होंगी। एडीबी की 58वीं वार्षिक बैठक के दौरान, वे एडीबी के अध्यक्ष, कृषि विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय कोष के अध्यक्ष और जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन के गवर्नर के साथ बैठकों के अलावा इटली, जापान और भूटान के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। श्रीमती सीतारामन मिलान में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी करेंगी।