बहरीन के मनामा में चल रहे एशियाई युवा खेल 2025 में भारत के छह मुक्केबाजों ने कल फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, अनंत देशमुख ने 66 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर देते हुए कांस्य पदक जीता।
महिलाओं के सेमीफाइनल में खुशी चंद ने 46 किलोग्राम भार वर्ग, चंद्रिका भोरशी पुजारी ने 54 किलोग्राम, हरनूर कौर ने 66 किलोग्राम और अंशिका ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में जीत दर्ज की। दूसरे सत्र में, 50 किग्रा वर्ग में अहाना ने फाइनल में जगह बनाई।
पुरुष के वर्ग में, लानचेनबा सिंह मोइबुंगखोंगबाम ने 50 किलोग्राम वर्ग में कोरिया पर 5-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। भारत अब सभी स्पर्धाओं में 4 स्वर्ण, 10 रजत और 13 कांस्य के साथ कुल 27 पदकों के साथ नौवें स्थान पर है।