एशियाई युवा खेलों में, भारत की 15 वर्षीय ख़ुशी ने कल बहरीन में कुराश में कांस्य पदक जीता। लड़कियों के 70 किलोग्राम भार वर्ग में, छह पहलवानों के बीच हुए मुकाबले में, उन्हें क्वार्टर फ़ाइनल में बाई मिली और उन्हें सेमीफ़ाइनल में उज़्बेकिस्तान की डी. तुर्सुनोवा से हार का सामना करना पड़ा। कुराश, कुश्ती का एक पारंपरिक रूप है जिसकी उत्पत्ति आधुनिक उज़्बेकिस्तान में हुई थी और यह दुनिया की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट में से एक है। इसका इतिहास लगभग साढे तीन हजार साल पुराना माना जाता है।
Site Admin | अक्टूबर 20, 2025 6:10 पूर्वाह्न
एशियाई युवा खेलों में भारत की 15 वर्षीय ख़ुशी ने कुराश में कांस्य पदक जीता
