एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप आज से कतर की राजधानी दोहा में शुरू हो रही है। इसमें जूनियर और युवा स्तर पर 20-20 मुकाबले होंगे। इस चैंपियनशिप में भारत के 28 खिलाडी भाग ले रहे हैं। भारत की मार्टिना देवी माईबाम एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में समान भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
Site Admin | दिसम्बर 19, 2024 8:46 पूर्वाह्न
एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप आज से कतर की राजधानी दोहा में शुरू होगी
