मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2025 11:20 पूर्वाह्न

printer

एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की शौर्या अंबुरे ने अंडर-18 महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में जीता कांस्य पदक

सऊदी अरब के दम्माम में एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की शौर्या अंबुरे ने अंडर-18 महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीता। 15 वर्षीया शौर्या ने 13.8 सेकंड का समय लेकर पदक हासिल किया। यह पिछले दो दिन में उनका लगातार दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

 

 

वहीं, चीन की बाओ यिनयिन ने 13.71 सेकंड समय के साथ स्वर्ण और ही यिहुई ने 13.76 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता।