तेहरान में छठी एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में आज मौजूदा चैंपियन भारत का मुकाबला मेजबान ईरान से होगा। मैच दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इससे पहले, भारत ने कल शाम पहले सेमीफाइनल में नेपाल को 56-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ईरान ने बांग्लादेश को 41-18 से हराया।