कज़ाकिस्तान में एशियाई टेबल टेनिस में ऐहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी की भारतीय जोड़ी के सेमीफाइनल में पहुंचने से पदक मिलना तय हो गया है। यह पहला मौक़ा होगा, जब कोई भारतीय जोड़ी इस चैंपियनशिप में पदक जीतेगी।
कल इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में कोरिया की किम नायॉन्ग और ली यून्हे की जोड़ी को हराया। सेमीफाइनल में आज ऐहिका और सुतीर्था की जोड़ी का मुकाबला जापान की मिवा हरिमोतो और मियु किहारा की जोड़ी से होगा।
पिछले वर्ष एशियाई खेलों में, इस भारतीय जोडी ने महिला डबल्स में भारत के लिए पहला कांस्य पदक जीता था।
इस बीच, पुरुष सिंगल्स में, मानुष शाह, मानव ठक्कर और हरमीत देसाई को हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय पुरुष और महिला टीमें पहले इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।एशियाई टेबल टेनिस प्रतियोगिता आज संपन्न हो रही है।