भारत ने कोरिया के प्यांगयांग में आयोजित एशियाई टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है। शरद कमल, हरमीत देसाई और साथियान गणशेखरन की टीम को अंतिम चार के मुकाबले में चीनी ताइपे से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में पराजित होने वाली टीमों को कांस्य पदक दिया गया है।
एशियाई टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट भी है।
News On AIR | सितम्बर 7, 2023 8:20 पूर्वाह्न | एशियाई टेबल टेनिस
एशियाई टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारत ने कांस्य पदक हासिल किया
