मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 22, 2023 9:44 अपराह्न | एशियाई खेल-2045

printer

एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने चीनी ताइपे को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

19वें एशियाई खेलों की औपचारिक शुरूआत कल से चीन के होंगचोओ में होगी। हालांकि कुछ स्पर्धाएं 19 सितंबर से ही शुरू हो चुकी हैं। आज भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने शानदार लय जारी रखते हुए आज चीनी ताइपे को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने चीनी ताइपे पर एक घंटे 25 मिनट में 25-22, 25-22, 25-21 से जीत दर्ज की। रविवार को भारत का सामना जापान से होगा।

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज करके एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। बाद में सिंगापुर के साथ हुए एक मैच में भारतीय पुरुष टीम ने तीन-एक से जीत दर्ज की। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने भी आज सिंगापुर को 3-2 से पराजित कर दिया।

नौकायन स्पर्धा में भारत के बलराज पंवार ने पुरुष एकल स्कल्स के फाइनल ए के लिए क्वालीफाई कर लिया। चौबीस वर्षीय पंवार सेमीफाइनल में तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह से उन्होंने पदक की दौड़ में जगह बनाई। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला