मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 3, 2023 5:50 अपराह्न | संशो. एशियाई खेल

printer

एशियाई खेलों में आज दसवें दिन एथलेटिक्‍स में महिलाओं के 400 मीटर बाधा दौड में विध्‍या ने कांस्‍य पदक अपने नाम किया

चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में आज दसवें दिन एथलेटिक्‍स में महिलाओं के चार सौ मीटर बाधा दौड में विध्‍या ने कांस्‍य पदक अपने नाम किया। कैनोइंग डबल में अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने कांस्य पदक जीता। मुक्केबाजी में प्रीति ने 54 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं, लवलीना बोरगोहेन 75 किलो के फाइनल में पहुंच गई हैं।

तीरंदाजी में पुरूषों के कंपाउंड व्यक्तिगत इवेंट में अभिषेक वर्मा और ओजस प्रवीन ने और महिलाओं में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने फाइनल में प्रवेश किया। स्‍क्‍वॉश में सौरव घोषाल ने सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मिकस्‍ड डबल्‍स में अभय सिंह और अनहत सिंह तथा जोसना चिनप्‍पा और हरविंदर पाल संधु ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बैडमिंटन में के श्रीकांत, एच एस प्रणय और पी वी सिंधू सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। क्रिकेट में भारत ने नेपाल को 23 रन से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। महिला हॉकी टीम ने हांगकांग को 13-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पदक तालिका में भारत 13 स्वर्ण, 24 रजत और 26 कांस्य पदकों के साथ कुल 63 पदक लेकर चौथे स्‍थान पर है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला