भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने आज कहा कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के आयोजनों में भागीदारी से संबंधित कोई भी मामला किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलें और काल्पनिक हैं।
इससे पहले इस प्रकार की खबरें सामने आई थी कि बीसीसीआई ने एसीसी को जून और सितंबर में होने वाले महिला इमर्जिंग एशिया कप और पुरुष एशिया कप से हटने की जानकारी दी है।