मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 15, 2025 6:39 पूर्वाह्न

printer

एशियाई कलात्मक जिमनास्टिक चैंपियनशिप में भारत की प्रणति नायक ने वॉल्ट स्पर्धा का कांस्य पदक जीता

भारत की प्रणति नायक ने कल दक्षिण कोरिया के जेचियन में एशियाई कलात्मक जिमनास्टिक चैंपियनशिप में महिलाओं की वॉल्ट स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। प्रणति ने पहले प्रयास में 13 दशमलव छह-छह-छह अंक प्राप्‍त किए। फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 12 दशमलव आठ-छह-छह अंक के साथ प्रणति लीडरबोर्ड से नीचे खिसक गईं।

 

उलानबटोर और दोहा में महिलाओं की वॉल्ट पोडियम पर पहुंचने के बाद प्रणति नायक का एशियाई जिमनास्टिक चैंपियनशिप में यह तीसरा कांस्य पदक है। इस जीत से वह पदकों की संख्या के मामले में एशियाई महाद्वीप में सबसे सफल भारतीय जिमनास्ट बन गई हैं।

 

इस वर्ष के शुरु में, प्रणति ने अंताल्या में एफआईजी कलात्मक जिमनास्टिक उपकरण विश्व कप में वॉल्ट स्पर्धा का कांस्य पदक भी हासिल किया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला